बिहार : जद (यू) के पूर्व विधायक ऋषि कांग्रेस में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 2 फरवरी (आईएएनएस)| आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पोते और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा शनिवार को जनता दल (युनाइटेड) का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। जद (यू) के विधान पार्षद विजय कुमार मिश्रा के पुत्र ऋषि मिश्रा ने कहा, “मेरा जद(यू) में काम करना बहुत मुश्किल हो गया था। पिछले चुनाव में मेरे विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ मतदान किया था। अब मुझे अपने मतदाताओं के इन प्रश्नों का उत्तर देते नहीं बन रहा है।”

दरभंगा के जाले विधानसभा सीट से विधायक रहे मिश्रा ने कहा, “मैंने आज तक भाजपा के साथ काम नहीं किया है। ऐसे में भाजपा के साथ गठबंधन में घुटन महसूस हो रही है। यही कारण है कि मैंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।”


इधर, जद (यू) ने ऋषि मिश्रा के इस कदम की आलोचना किया है। जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उनके (ऋषि) पिता वर्तमान समय में भी जद(यू) के विधान पार्षद हैं, ऐसे में क्या उन्हें घर में घुटन नहीं महसूस होगी। उन्होंने इसे स्वार्थ की राजनीति बताया।

बिहार में मौजूदा समय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार है। अगले लोकसभा चुनाव के लिए राजग में सीटों को लेकर बंटवारा हो गया है। बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से भाजपा 17, जद (यू) 17 और लोकजनशक्ति पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)