बिहार : जिलाधिकारी पति से मिलने की जिद लिए धरने पर बैठी पत्नी का धरना समाप्त

  • Follow Newsd Hindi On  

जमुई, 22 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार के जमुई जिले के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अपनी पत्नी वत्सला सिंह से विवाद अब चर्चा का विषय बन गया है। करीब 20 घंटे तक अपने पति से मिलने की जिद में धरने पर बैठी वत्सला सिंह लोगों के समझाने-बुझाने के बाद गुरुवार को पटना लौट गईं।

जमुई के एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 26 साल की वत्सला सिंह और उनकी मां पुष्पा सिंह (52) पटना से बुधवार सुबह यहां पहुंची थी और जबरदस्ती आवास में जाने की कोशिश की। जब उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया तब वहीं वे धरने पर बैठ गई।


वत्सला ने आरोप लगाया, “मेरे पति के घर पर उनके सुरक्षा गार्ड्स ने हमें अंदर नहीं जाने दिया और दरवाजे पर ही रोक दिया। इसके बाद मैं आवास के सामने ही बैठी रही।”

वत्सला ने बताया, “बिना कुछ बताए या चर्चा किए मेरे पति ने मार्च में पटना पारिवारिक अदालत (फैमिली कोर्ट) में हमारे तलाक की अर्जी डाल दी। मैंने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन हर बार नाकाम रही।”

उल्लेखनीय है कि धमेर्ंद्र कुमार के ऊपर उनकी पत्नी ने पहले भी कई आरोप लगाए हैं और मामला महिला आयोग के पास भी जा चुका है।


इधर, जमुई के जिलाधिकारी कुमार ने फोन पर बताया कि यह मामला अदालत में है और इस पर सुनवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि वे केवल अदालत का फैसला मानेंगे।

इधर, एक अधिकारी की मानें तो जिलाधिकारी जमुई में नहीं हैं और छुट्टी पर हैं।

उल्लेखनीय है कि नालंदा के रहने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी धमेर्ंद्र का विवाह 11 मार्च 2015 को पटना के बाढ की रहने वाली वत्सला सिंह के साथ हुआ था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)