बिहार : कटिहार पहुंचे प्रवासी श्रमिकों ने बस नहीं मिलने पर किया हंगामा

  • Follow Newsd Hindi On  

कटिहार, 4 जून (आईएएनएस)। बिहार के कटिहार में केरल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए प्रवासियों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। श्रमिकों का आरोप है कि उनके गंतव्य तक जाने के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई।

कटिहार के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से सैकड़ों की संख्या में मजदूर कटिहार जंक्शन पर उतरे। स्टेशन पर उतरने के बाद मजदूरों के लिए सरकार और जिला प्रशासन द्वारा उनके घर तक पहुंचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से मजदूरों का संयम टूट पड़ा और हंगामा करते हुए कटिहार-पूर्णिया सड़क मार्ग को जाम कर दिया।


पुलिस ने श्रमिकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं मानें तो हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। श्रमिकों का आरोप है कि उन्हें गृह जिला भेजने की कोई व्यवस्था नहीं थी। श्रमिकों ने पुलिस पर लाठी चार्ज करने का आरोप लगाया है।

उधर, कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने लाठी जार्ज की घटना से इंकार करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी मजदूरों को उनके गृह जिला भेज दिया गया है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)