बिहार में 3 आईईडी बम बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  

गया, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के डुमरिया प्रखंड के एक सरकारी स्कूल के पास से पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने तीन इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए हैं। सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छकरबंदा मध्य विद्यालय के पास से तीन आईईडी बम बरामद किए।


ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नक्सली इस क्षेत्र में गुरुवार को होने वाले मतदान को बाधित करना चाहते थे। अधिकारी ने सभी बमों को निष्क्रिय कर देने की बात कही है।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि नक्सली क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया जा सके। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन इन इलाकों में अर्धसैनिक बल और बिहार सैन्य बल की तैनाती की गई है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को इन क्षेत्रों में मतदान होना है, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)