बिहार में बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 8 लोगों को रौंदा, 3 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

समस्तीपुर, 3 जून (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक असंतुलित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े आठ लोगों को कुचल दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद आक्रोषित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी।


सरायरंजन के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने आईएएनएस को बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-103 पर तीसवारा गांव के समीप देर रात कई लोग सड़क किनारे खड़े हुए थे।

इसी दौरान समस्तीपुर से पटना की ओर जा रहे एक ट्रक पर से चालक का नियंत्रण हट गया और ट्रक सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते चला गया।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


इधर, घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा करके ट्रक को पकड़ लिया और फिर उसमें आग लगा दी। चालक हालांकि भागने में सफल रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)