बिहार में सड़क निर्माण में लगे 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

बेगूसराय, 4 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार के बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगे दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, “भरौल गांव में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए काम करा रही निजी कंपनी सोना इंफ्राटेक ने गांव में ही एक बेस कैम्प बनाया है। सोमवार रात काम कर रहे सभी मजदूर यहीं सो रहे थे तभी अपराधियों ने यहां धावा बोल दिया और दो मजदूरों को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।”

बछवाड़ा के थाना प्रभारी परशुराम ने बताया, “मृतकों की पहचान वैशाली जिले के जहांगीरपुर सलखनी गांव निवासी कैसर आलम और मुजफ्फरपुर के सरहथिया गांव निवासी रजनीश के रूप में की गई है।”


उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का स्पष्ट अब तक पता नहीं चल पाया है, परंतु आशंका जताई जा रही है लेवी (जबरन पैसा वसूली) के कारण घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)