बिहार में वोटर भाजपा-जदयू गठबंधन को दंडित करने के लिए उत्सुक : कांग्रेस

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 7 को जून (आईएएनएस)। कांग्रेस ने ऑनलाइन बिहार रैली के लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि महामारी में सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं और मतदाता भाजपा-जद (यू) के सत्तारूढ़ गठबंधन को दंडित करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, “‘ऑनलाइन’ बिहार रैली के दौरान, भाजपा को बताना चाहिए था कि आज तक विशेष पैकेज के ‘ऑफलाइन’ वादे को पूरा क्यों नहीं किया गया, घर वापसी के लिए बेटे / बेटियों को 60 दिनों से अधिक समय तक लाइन में इंतजार क्यों कराया गया? मतदाता लोगों को धोखा देने के लिए भाजपा-जदयू ठगबंधन को दंडित करने के लिए उत्सुक हैं।”


गृह मंत्री अमित शाह ने एक वर्चुअल रैली की, जहां उन्होंने बिहार के 72,000 बूथों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि केंद्र सरकार ने 1.25 करोड़ लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है। शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह अब चली गई हैं लेकिन गरीबी नहीं गई है, लेकिन मोदीजी ने जो कहा है वह किया जा रहा है।

अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत अपने पैरों पर आत्मविश्वास के साथ और आत्मनिर्भर बनकर फिर से खड़ा होगा।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)