बिहार : पुर्णिया रेंज के आईजी का पटना में कोविड से निधन

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार पुलिस के पुर्णिया रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) बिनोद कुमार की रविवार सुबह कोविड-19 से मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार कैडर के 59 वर्षीय आईपीएस अधिकारी को पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 4 दिन पहले भर्ती कराया गया था। कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें पुर्णिया के अस्पताल से पटना एम्स में रेफर किया गया था। उन्हें डायबिटीज थी और कोविड संक्रमण के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था।


पटना के सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने आईजी की कोविड-19 से मृत्यु होने की पुष्टि की है ।

कुमार को 2001 में आईपीएस अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया था। वह 20 अगस्त, 2019 को पूर्णिया रेंज के आईजी बने थे।

इससे पहले बिहार में नीतीश कुमार सरकार के कैबिनेट मंत्रियों – कपिल देव कामत और विनोद सिंह का भी कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया था।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)