बिहार : सूख रहे बिचड़ों के लिए बारिश ‘रामबाण’, किसानों में जगी आस

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 8 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना सहित अधिकांश क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई झमाझम बारिश से किसानों में एकबार फिर धान की फसल को लेकर उम्मीद जगी है, क्योंकि विशेषज्ञों के अनुसार, खेतों में लगे धान के बिचड़ों के लिए यह बारिश संजीवनी की तरह है। जो किसान अभी तक बिचड़े नहीं लगाए थे, उन्होंने भी बारिश के बाद बिचड़े की तैयारी प्रारंभ कर दी है। धान की फसल के शुरुआती नक्षत्र आद्र्रा में न के बराबर हुई बारिश से किसान चिंतित थे और धान को लेकर आशा छोड़ चुके थे। ‘धान का कटोरा’ माने जाने वाले रोहतास जिले के पिपरडीह गांव के राजेंद्र दूबे कहते हैं कि बारिश नहीं होने के कारण वह धान की उम्मीद छोड़ चुके थे, परंतु अब उन्हें फिर से उम्मीद जगी है।

वह कहते हैं, “करीब ढाई सप्ताह तक इंतजार के बाद बादल झूम कर बरसे तो खेतों की प्यास बुझी है। धान के बिचड़े और रोपे गए पौधे झुलसकर पीले हो रहे थे, मगर अब हुई बारिश से पीले पड़ चुके बिचड़े और धान के पौधे अपने रंग में आ जाएंगे।”


सीतामढ़ी के किसान रामसुंदर सिंह कहते हैं कि बारिश न होने के कारण जिले में शायद ही किसी गांव में धान का बिचड़ा खेत में गिराया गया हो। उनका कहना है कि इस बारिश से किसानों को केवल धान की ही फसल में नहीं, बल्कि अन्य फसलों में भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को किसान बारिश के बाद अपने खेतों की ओर निकल रहे हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले दो-चार दिनों में राज्य के करीब सभी क्षेत्रों में बारिश हुई है, परंतु अभी भी बारिश की स्थिति कम है। राज्य में सात जुलाई तक 240़ 5 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, परंतु अब तक 150़ 4 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का हालांकि मानना है कि अगले दो-चार दिनों तक राज्य में बारिश होने की संभावना है।

सीतामढ़ी कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ़ रामेश्वर प्रसाद कहते हैं, “यह बारिश धान के लिए ‘संजीवनी’ और रामबाण है। यह बारिश खेत में लगे बिचड़े के लिए लाभकारी है, जो किसान खेत जोतकर धान की रोपनी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी फायदेमंद है तथा जो किसान बिचड़ा लगाना चाह रहे हैं, उनके लिए भी यह रामबाण है।”


कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 65 से 67 प्रतिशत किसान धान का बिचड़ा खेत में गिरा चुके हैं। जो बारिश के कारण बिचड़ा नहीं गिराए थे, वे इस काम में जुट गए हैं। राज्य के 38 जिलों में से 14 जिलों की स्थिति ज्यादा खराब है, जहां अभी तक खेतों में बिचड़े नहीं गिराए गए हैं। पटना जिले में अभी एक प्रतिशत भी धान की रोपनी नहीं हो पाई है।

राज्य में इस साल 3़ 30 लाख हेक्टेयर में बिचड़ा डालने तथा 33 लाख हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है।

कृषि विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि बारिश नहीं होने के कारण छोटी सिंचाई योजनाओं में भी पानी नहीं है। नहर और जलाशय सूखे पड़े हैं, इस कारण भी किसानों के सामने सिंचाई की समस्या उत्पन्न हुई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)