बीजद अकेले चुनाव लड़ेगी : नवीन पटनायक

  • Follow Newsd Hindi On  

 भुवनेश्वर, 12 मार्च (आईएएनएस)| बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नीवन पटनायक ने यहां मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और लोकसभा व विधानसभा के चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।

 पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, “हम खुद के दम पर चुनाव लड़ेंगे। जहां तक उम्मीदवारों के चयन की बात है, जीतने की क्षमता ही इसका पैमाना होगा।”


भाजपा और कांग्रेस ने इस बीच राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है।

भाजपा के राज्य प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची एक हफ्ते में जारी की जाएगी। इस कयास पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, उन्होंने कहा, “पार्टी का संसदीय बोर्ड इस संबंध में निर्णय लेगा।”

कांग्रेस यहां होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवरों की घोषणा 18 मार्च को कर सकती है।


कांग्रेस नेता चिरंजीव बिस्वाल ने कहा, “कांग्रेस को अभी अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देना बाकी है। इस संबंध में सूची 17 या 18 मार्च को जारी हो सकती है।”

इस बीच, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुरेंद्र कुमार ने चुनावों के लिए तैयार दिशा-निर्देशों के संबंध में राजनीतिक दलों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की।

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एकसाथ चार चरणों में होंगे। राज्य में 21 लोकसभा सीट और 147 विधानसभा सीट हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)