बीसीसीआई, ईसीबी ने क्रिकेट रिश्ते मजबूत करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दोनों देशों के बीच के क्रिकेट रिश्तों को मजबूत करने के लिए शनिवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को ट्वीट करते इसकी जानकारी दी।


जय शाह ने लिखा, “मैंने और ईसीबी के उपाध्यक्ष खालिद अल जारूनी ने एमओयू और होस्टिंग एग्रीमेंट पर साइन किए। हमारा मकसद दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्ते मजबूत करना है।”

शाह ने कहा कि इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल भी मौजूद थे।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इस साल आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन कर रहा है। आईपीएल की शुरुआत शनिवार को ही होनी है और यह 10 नवम्बर तक चलेगा।


पहला मुकाबला अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडिमय में चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैम्पियम मुम्बई इंडियंस के बीच होगा।

आईपीएल-13 के मैच अबू धाबी के अलावा दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। दुबई को 24, अबू धाबी को 20 और शारजाह को 12 मैचों की मेजबानी करनी है।

–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)