बजट 2020 वित्तमंत्री का सबसे लंबा भाषण, 132 बार टैक्स शब्द का किया प्रयोग

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| बजट 2020 में केंद्रीय वित्तमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दूसरा बजट दुनिया के सामने रखा। वित्तमंत्री सीतारमण ने करीबन 2 घंटे 41 मिनट का भाषण दिया जो कि इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण रहा है। वित्तमंत्री ने बजट 2019 में 2 घंटे 17 मिनट का भाषण रहा था, इस बार उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। खास बात ये रही कि इतने लंबे भाषण के बाद भी बजट के आखिरी के 2 पन्ने नहीं पढ़े। बजट पढ़ते वक्त वित्तमंत्री पसीना-पसीना हो गईं, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने उन्हें पानी दिया। साल 2014 में तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण की सीमा करीबन 2 घंटे 10 मिनट था तो वहीं पूर्व वित्तमंत्री जसवंत सिंह ने 2003 में करीब 2 घंटे 13 मिनट का बजट भाषण पढ़ा था।

2 घंटे 41 मिनट के पूरे भाषण में टैक्स शब्द का इस्तेमाल 132 बार किया गया। किसान शब्द का प्रयोग 12 बार तो वहीं युवा शब्द का प्रयोग 11 बार किया गया। जहां विपक्षी दल हर बार सरकार को रोजगार पर घेरते हुए नजर आती है तो वहीं इस बार बजट में रोजगार शब्द का प्रयोग कुल 7 बार किया गया।


इस भाषण में बैंक शब्द का प्रयोग 23 बार तो ‘लोन’ शब्द का प्रयोग 6 बार किया गया। बजट 2020 भाषण में महिला शब्द का इस्तेमाल 10 बार किया गया तो वहीं गांव शब्द का जिक्र 1 बार ही किया गया।

ग्रामीण शब्द का जिक्र 4 बार और अर्बन भी 4 बार, शहर शब्द का जिक्र 15 बार तो शहरों शब्द का जिक्र 5 बार किया, प्रधानमंत्री शब्द का जिक्र कुल 15 बार किया है। जॉब शब्द का जिक्र 8 बार तो वहीं एडुकेशन शब्द का जिक्र 19 बार किया गया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)