बल्ला मैच की जीत का प्रतीक, लोकतंत्र की हार का नहीं : कमलनाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 28 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य के युवा राजनेताओं को संयमित रहने की सलाह देते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि बल्ला मैच की जीत का प्रतीक होना चाहिए, लोकतंत्र की हार का नहीं। कमलनाथ ने युवाओं को संबोधित एक ब्लॉग लिखा है। उसमें उन्होंने कहा है, “हिंदुस्तान की दो बड़ी खूबियां हैं। एक तो यह विश्व का सबसे बड़ा प्रजातंत्र है और दूसरा विश्व में सर्वाधिक युवा देश। ऐसे में स्वाभाविक है कि चुने हुए युवा जन-प्रतिनिधियों से देश को अपेक्षाएं भी अधिक होंगी, और हो भी क्यों न, हमारे पास अपने प्रजातंत्र की गौरवशाली विरासत जो है।”

उन्होंने आगे लिखा, “भारतीय प्रजातंत्र का जो छायादार वटवृक्ष आज हमें दिखाई देता है, इसके त्याग और बलिदान का बीज बहुत गहरा बोया गया है और आज समूचे विश्व के लिए यह प्रेरणादायी है। पंडित नेहरू कहते थे ‘संस्कारवान युवा ही देश का भविष्य संवारेगा।’ आज हमारे चुने हुए युवा जन-प्रतिनिधियों को आत्ममंथन, आत्म-चिंतन करना चाहिए कि वे किस रास्ते पर भारत के भविष्य को ले जाना चाहते हैं। एक रास्ता प्रजातंत्र की गौरवशाली विरासत की उम्मीदों को पूरा करने वाला है और दूसरा उन्मादी। दोस्तों, उन्मादी व्यवहार सस्ता प्रचार तो दे सकता है, प्रजातंत्र को परिपक्वता नहीं दे सकता।”


कमलनाथ ने युवा जन-प्रतिनिधियों से कहा है, “आप पर दायित्व है सदन में कानून बनाने का, सड़कों पर कानून हाथ में लेने का नहीं। आप अपनी बात ²ढ़ता और मुखरता से रखें, मर्यादा को लांघ कर नहीं। आज समूचे विश्व को हमारे बल्ले की चमक देखने को मिल रही है। हमारी क्रिकेट टीम लगातार जीत हासिल कर रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि हम विश्व कप में अपना परचम लहराएंगे। मगर बल्ले की यह जीत बगैर मेहनत के हासिल नहीं की जा सकती। खिलाड़ियों को मर्यादित मेहनत करनी होती है। मर्यादा धैर्य सिखाती है, धैर्य से सहनशीलता आती है, सहनशीलता से वे परिपक्व होते हैं और परिपक्वता जीत की बुनियाद बनती है। अर्थात खेल का मैदान हो या प्रजातंत्र, मूल मंत्र एक ही है।”

कमलनाथ का यह ब्लॉग ऐसे समय आया है, जब इंदौर में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट के बल्ले से नगर निगम के अधिकारी की पिटाई की है। इसलिए इसे भाजपा पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है।

उन्होने आगे कहा, “यह बात मैं सीमित और संकुचित दायरे में रह कर नहीं कह रहा हूं। सभी दल के युवा साथियों से मेरा यह अनुरोध है। मुख्यमंत्री होने के नाते मेरा दायित्व भी है कि मैं अपने नौजवान और होनहार साथियों के साथ विमर्श करता रहूं।”


कमलनाथ ने युवाओं से कहा है, “युवा जनप्रतिनिधि साथियों, बल्ले को मैदान में भारत की जीत का प्रतीक बनाइए, सड़कों पर प्रजातंत्र की हार का नहीं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)