बम के अलर्ट के बाद मुंबई-सिंगापुर उड़ान की सुरक्षित लैंडिंग

  • Follow Newsd Hindi On  

सिंगापुर, 26 मार्च (आईएएनएस)| सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के एक विमान को पायलट द्वारा बम का अलर्ट जारी करने के बाद मंगलवार को यहां चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर लिया गया। विमान ने मुंबई से उड़ान भरी थी। द स्ट्रेट्स टाइम्स ने पुलिस के हवाले से बताया कि उड़ान संख्या 433 को सिंगापुर वायु सेना की निगरानी में हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान ने सुबह लगभग आठ बजे लैंडिंग की।

पुलिस ने बोइंग 777-300 ईआर की तलाशी ली लेकिन उसे कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। विमान में 263 यात्री सवार थे।


पूछताछ के लिए एक महिला और एक बच्चे को छोड़कर अन्य सभी यात्रियों को गहन सुरक्षा जांच के बाद सुरक्षित उतार दिया गया।

प्राथमिक जांच के अनुसार, एयरलाइन्स को सोमवार रात 11.35 बजे विमान के मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद एक फोन आया था। फोन करने वाले ने दावा किया था कि विमान में बम है।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने द स्ट्रेट्स टाइम्स को बताया, “सिंगापुर एयरलाइन्स ने पुष्टि की है कि मुंबई से सिंगापुर रवाना हुए एसक्यू423 में बम होने की धमकी मिली है . हम जांच में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)