बंगाल : हथियारों की आवाजाही रोकने के लिए सीआईडी ने सतर्कता बढ़ाई

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 15 मार्च (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने शुक्रवार को बताया कि उसने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में हथियार, विस्फोटक और नकदी की आवाजाही को रोकने के लिए पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है। पश्चिम बंगाल सीआईडी के उप महानिरीक्षक निशद परवेज ने आईएएनएस को बताया, “सीआईडी और पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीते कुछ सप्ताहों में विस्फोटक और अवैध आग्नेय शस्त्र जब्त किए हैं। हम इनकी आवाजाही पर निगाह रखने और रोकने के लिए पूरे राज्य में सख्त कदम उठा रहे हैं। विस्फोटक मूल रूप से ओडिशा और झारखंड जैसे राज्यों से आ रहे हैं।”

बांकुरा जिले में बुधवार रात को छापा मारकर 52,500 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, जिलेटिन स्टिक के 106 कार्टन, 6650 किलो एमोनियम नाइट्रेट का जखीरा पकड़ गया। नौ मार्च को कोलकाता के ताला क्षेत्र से पिकअप ट्रक से एक हजार किलो पोटैशियम नाइट्रेट पकड़ा गया।


हालांकि, अफसर ने बताया कि बरामद विस्फोटकों का इस्तेमाल बम बनाने में नहीं होता है। आम तौर से इनका इस्तेमाल कोयला खदानों में होता है। इसलिए इनका संबंध चुनावी हिंसा से होने की संभावना नहीं है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी अभी भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापे मार रहे हैं।

विस्फोटकों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नकदी भी जब्त की गई है।


कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार शाम को कोलकाता के बागुहाती क्षेत्र से सुनील शर्मा नाम के व्यक्ति को बिना हिसाब-किताब के तीस लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)