बंगाल की बर्दवान-दुर्गापुर सीट से अहलूवालिया भाजपा उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की बर्दवान-दुर्गापुर सीट से केंद्रीय मंत्री एस.एस. अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की।

 भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने अहलूवालिया के नाम पर अंतिम मुहर लगाई। पार्टी ने दार्जीलिंग से उनका टिकट काट दिया और उनकी जगह राजू बिस्ता को टिकट दिया गया है।


गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थन से अहलूवालिया ने 2014 लोकसभा चुनाव में दार्जीलिंग सीट पर 1.9 लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की थी।

अहलूवालिया ने उनपर फिर से विश्वास दिखाने और उन्हें ऐसी सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया, जहां उन्होंने अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण समय बिताया है।

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं वाहेगुरु का आभारी हूं और पार्टी, नरेंद्र मोदी जी व अमित शाह द्वारा मुझपर फिर से विश्वास दिखाने और बर्दवान-दुर्गापुर सीट से उम्मीदवार बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। यहां मैंने अपनी युवा अवस्था का अधिकतर समय बिताया है। मैं बर्दवान-दुर्गापुर के लोगों की सेवा की ओर अग्रसर हूं।”


बर्दवान-दुर्गापुर सीट पर मतदान 29 अप्रैल को होगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)