बंगाल में 17 किलोग्राम तेजाब जब्त, 2 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 29 जुलाई (आईएएनएस)| नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पश्चिम बंगाल में एक छापे के दौरान 17 किलोग्राम से अधिक एसिटिक एनहाइड्राइड जब्त किया है, और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसिटिक एनहाइड्राइड का इस्तेमाल हेरोइन बनाने में किया जाता है। एनसीबी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी के अधिकारियों ने 27-28 जुलाई की दरम्यानी रात मुर्शिदाबाद जिले के बांसगारा इलाके के एक निवासी मोहम्मद ताहिरुल इस्लाम के घर पर छापा मारा।


अधिकारी ने कहा, “इस्लाम के आवास से 17.40 किग्रा एसिटिक एनहाइड्राइड जब्त की गई। उसे अवैध मादक पदार्थ रखने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया, जिसका इस्तेमाल हेरोइन बनाने में होता है।”

पूछताछ के दौरान इस्लाम ने जब्त पदार्थ के असली मालिक के नाम का खुलासा किया। इसके बाद एनसीबी की एक टीम ने मोहम्मद शैफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उसी रात लालगोला से की गई।

एनसीबी ने कहा कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 40,000-50,000 रुपये प्रति लीटर है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)