बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच 65 प्रतिशत मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  

सिलीगुड़ी, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर अपराह्न् तीन बजे तक 65 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान हिंसा की कई घटनाओं की खबर है। एक घटना में माकपा के एक उम्मीदवार पर हमला किया गया तथा एक ईवीएम मशीन तोड़ी गई।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कोलकाता में बताया कि अपराह्न् तीन बजे तक 65.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें रायगंज में 61.84 प्रतिशत, जलपाईगुड़ी में 71.32 प्रतिशत और दार्जिलिंग में 63.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


सभी 5,390 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा।

दार्जिलिंग सीट के चोपरा में सर्वाधिक हिंसा की खबर है, जहां मतदाताओं ने अपनी सुरक्षा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ जवानों को तैनात करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

वर्ष 2009 और 2014 में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी।


ग्रामीणों ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों द्वारा धमकाए जाने की शिकायत की है और उन्होंने राज्य पुलिस के जवानों की सुरक्षा में वोट डालने से इंकार कर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है।

भाजपा और तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर पत्थरों और बलों से हमले किए, जिसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच चोपरा के कोटगाच में मतदान केंद्र के अंदर भिड़ंत हो गई, जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को तोड़ डाला गया।

एक अधिकारी ने कहा, “चोपरा में हर संभव कदम उठाए गए हैं और स्थिति अब नियंत्रण में है। केंद्रीय बलों को संबंधित मतदान केंद्रों में तैनात किया गया है। फिलहाल मतदान प्रक्रिया जारी है।”

कतारों में खड़े ग्रामीणों ने कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद स्थिति सामान्य हो गई है।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के रायगंज से सांसद मोहम्मद सलीम के वाहन को इस्लामपुर में उस समय क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जब वह बूथ-कैप्चरिंग की खबर मिलने पर इलाके में पहुंचे थे। सलीम ने आरोप लगाया कि हमले के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पर्यवेक्षक विवेक दूबे ने हालांकि मतदान को कुल मिलाकर शांतिपूर्ण बताया है।

निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त एक विशेष पर्यवेक्षक अजय वी. नायक ने भी दूबे की बात से सहमति जताई है।

नायक ने संवाददाताओं से कहा, “अभी तक चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रहा है।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य ने कई मतदान केंद्रों पर हिंसा के आरोप के साथ आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई है। इन मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल तैनात नहीं हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “दुर्भाग्यवश तीनों संसदीय क्षेत्रों में हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं। केंद्रीय बल ज्यादातर शहरी इलाकों में तैनात थे, जबकि कई संवेदनशील इलाकों में राज्य पुलिस के जवान तैनात थे।”

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी आयोग पर आरोप लगाया कि उसने चोपरा और धुपगुड़ी इलाकों में उचित सुरक्षा उपाय नहीं किए, जहां पहले भी चुनाव के दौरान हिंसा हो चुकी थी।

दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में बड़ी संख्या में चाय बागान के श्रमिक मतदान के लिए पहुंचे। जबकि प्रतिष्ठित रायगंज सीट पर शुरुआती घंटों में अच्छी संख्या में मुस्लिम मतदाता मतदान के लिए पहुंचे।

जलपाईगुड़ी में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी के कारण कुछ बूथों पर मतदान बाधित हुआ।

इस चरण में कुल 49,32,346 मतदाता मतदान के पात्र हैं। इसमें से 25,22,887 पुरुष और 24,09,372 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 87 अन्य श्रेणी के मतदाता भी हैं। ये सभी मतदाता 42 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

2014 के चुनाव में तृणमूल ने जलपाईगुड़ी में जीत दर्ज की थी, माकपा ने रायगंज में और भाजपा ने दार्जिलिंग पर कब्जा किया था।

उत्तर दिनाजपुर जिले की रायगंज सीट पर सलीम पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार दीपा दासमुंसी, भाजपा के राज्य महासचिव देबाश्री चौधरी और तृणमूल उम्मीदवार कनैया लाल अग्रवाल से मुकाबला कर रहे हैं। इसके अलावा 10 और उम्मीदवार भी हैं, जिसमें पांच निर्दलीय हैं।

दार्जिलिंग में भाजपा के राजू सिंह बिष्ट तृणमूल के अमर सिंह राय, माकपा के समन पाठक, और कांग्रेस के शंकर मलकार को चुनौती दे रहे हैं। अन्य पंजीकृत दलों से भी सात उम्मीदवार हैं और पांच निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

जलपाईगुड़ी में तृणमूल के मौजूदा सांसद बिजोय चंद्र बर्मन का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार जयंत कुमार रे, कांग्रेस के चाय श्रमिक नेता मनि कुमार दरनाल और माकपा के भागीरथ चंद्र रॉय से है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)