बंगलुरू दंगा मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

बंगलुरू, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय अपराध शाखा पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस नेता और पूर्व ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के सदस्य ए.आर. जाकिर को शहर में हुए एक दंगा मामले में गिरफ्तार किया है।

चार्जशीट में जाकिर के साथ बेंगलुरु के पूर्व मेयर आर. सम्पत राज को दंगों के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।


दंगा मामले में शामिल होने के संबंध में औपचारिक पूछताछ के लिए सीसीबी द्वारा जारी नोटिस के बाद जाकिर फरार हो गया था। इसके बाद, सीसीबी ने उसे ढूंढने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले, सीसीबी ने हिंसा के मामले में बीबीएमपी के पूर्व मेयर संपत राज को गिरफ्तार किया था।

–आईएएनएस


एसकेपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)