बोइंग ने अपने सीईओ को चेयरमैन के पद से हटाया

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी एयरोस्पेस प्रमुख बोइंग ने लंबे समय से चली आ रही अपने 737 मैक्स विमान के संकट के बीच कंपनी के चेयरमैन और सीईओ, दोनों पदों को संभाल रहे डेनिस मुइलेनबर्ग को चेयरमैन के पद से हटा दिया है। एफे न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग ने शुक्रवार को कहा कि उसने यह कार्रवाई इसलिए की, ताकि मुइलबेनबर्ग अपना ध्यान कंपनी चलाने पर केंद्रित कर सकें। ज्ञात हो कि मार्च में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मैक्स विमानों की सेवा बंद कर दी गई थी और इसे पुन: शुरू किया जा रहा है।

वायु-सुरक्षा विशेषज्ञों की एक पैनल द्वारा बोइंग और यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के गलत फैसलों की तीखी आलोचना होने के कुछ ही घंटों के बाद कंपनी के प्रमुखों ने यह बदलाव किया है। मैक्स बोइंग विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 346 लोगों की जान चली गई थी।


ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक के एक वरिष्ठ एक्जीक्यूटिव डेविड कैलहौन, जो बोइंग बोर्ड के प्रमुख निदेशक भी हैं, उन्हें चेयरमेन बनाया गया है।

कैलहौन ने अपने एक बयान में कहा, “बोर्ड को सीईओ के रूप में डेनिस पर पूरा भरोसा है और विश्वास है कि काम के इस विभाजन से बोर्ड की सक्रिय निरीक्षण की भूमिका के साथ व्यवसाय चलाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करने में सहयोग मिलेगा।”

संकट में चल रहे कंपनी को संभालना मुइलेनबर्ग के लिए बड़ी चुनौती है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)