बोश ने एमटीयू के लिए ‘डिजिटल एक्सेलरेसन सेंटर’ लांच किया

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 29 जनवरी (आईएएनएस)| रॉबर्ट बोश इंजीनियरिंग एंड बिजनेस सोल्यूशंस(आरबीईआई) ने मंगलवार को यहां एमटीयू फ्राइडरिचशेफेन के लिए अपनी तरह का पहला ‘डिजिटल एक्सीलरेसन सेंटर’ लांच किया, जो रॉल्स रॉयस पॉवर सिस्टम्स की कोर यूनिट है। इस केंद्र की क्षमता करीब 150 लोगों को हाईटेक नौकरियां देने की है।

यह उच्च प्रौद्योगिकी क्षमताओं जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), क्लाउड कनेक्टिविटी और यूएस पर काम करेगा। आईओटी प्लेटफार्म पर डिजिटल एप्स विकसित किए जाएंगे, जो बाधा रहित डेटा एक्सचेंज मुहैया कराएगा।


एमटीयू के उपाध्यक्ष (डिजिटल समाधान) जुर्जेन विंटरहोलर ने एक बयान में कहा, “एमटीयू की हमारी डिजिटल यात्रा में बोश महत्वपूर्ण रणनीतिक भागीदार है। बोश हमें विभिन्न डिजिटल चुनौतियों में मदद कर रहा है, जिसमें आईटी, आईओटी और एप्लिकेशंस का विकास शामिल है।”

कंपनी ने कहा कि यहां विकसित किए जानेवाले एप्स माइक्रो सर्विसिस आर्किटेक्चर पर आधारित होंगे, जो कि बिल्कुल अत्याधुनिक होंगे।

कंपनी ने आगे कहा कि एमटीयू की नजर बड़े डीजल और गैस इंजन की दुनिया के प्रमुख निर्माताओं में से एक बनना है।


इस केंद्र में दो तरह की गतिविधियां होगी -अन्वेषण और उनका लाभ उठाना। अन्वेषण के तहत विचारों को न्यूनतम व्यवहार्य उत्पाद (एमवीपी) में बदला जाएगा। वहीं, लाभ उठाने की गतिविधियों के तहत डिजिटल समाधानों के व्यापक इस्तेमाल और औद्योगीकरण पर ध्यान दिया जाएगा।

रॉबर्ट बोश के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय रत्नपारखी ने कहा, “एमटीयू डिजिटल बदलाव में अग्रणी है और हमारा सहयोग सेंसर्स, सॉफ्टवेयर और सेवाओं को मजबूती प्रदान करेगा।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)