बोट्टीसेली की ‘मडोना एंड चाइल्ड’ का ईईएफ से प्रदर्शन शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

रोम, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| रेनेसेंस कलाकार सेंड्रो बोट्टिसेली की प्रसिद्ध पेंटिंग ‘द मडोना एंड चाइल्ड’ का रूस के पूर्व तटीय शहर व्लादिवोस्तोक में ‘प्रिमोरे स्टेट आर्ट गैलरी’ में प्रदर्शन शुरू हो गया है जो नवंबर तक चलेगा। इटली के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसका प्रदर्शन व्लादिवोस्तोक के पांचवें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) के सांस्कृति कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।

‘टेंपेरा ऑन पैनल वर्क’ बोट्टीसेली की पिछली पेंटिंग्स (1467) में से एक है, जिसमें मडोना शिशु जीसस को पकड़े हुए है और पाश्र्व में एक बालकनी है।


रूस में इटली के राजदूत पास्क्वेल टेरासिआनो ने कहा, “फोरम में इटली के पहली बार भाग लेने के अवसर पर बोट्टीसेली की मास्टरपीस कृति का प्रदर्शन एक अद्वितीय इवेंट है, जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने कहा, “यह इटली की संस्कृति को सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में और हमारी कला को पूरे रशियन फेडरेशन में सभी इटली प्रेमियों तक पहुंचाने की हमारी योजना का हिस्सा है।”

बयान के अनुसार, पेंटिंग इसके बाद 17 नवंबर से आठवें कल्चरल फोरम के लिए सैंट पीट्सबर्ग स्थित स्टेट हर्मिटेज म्यूजियम में प्रदर्शन के लिए रखी जाएगी। हर्मिटेज में पेंटिंग को 16 फरवरी तक रखा जाएगा।


बयान में कहा गया कि नेत्रहीन और दृष्टिबाधित लोग भी पेंटिंग का अनुभव कर सकेंगे। वास्तविक पेंटिंग के साथ उसकी स्पर्शनीय प्रति कृति भी रखी जाएगी, जिसके साथ विशेष ऑडियो गाइड होगा।

इसका आयोजन मास्को में इटली दूतावास ने प्रिमोरे स्टेट आर्ट गैलरी, उफिजी गैलेरीज और स्टेट हर्मिटेज म्यूजियम के साथ रूस के प्रमुख बैंकिंग समूह स्बेरबैंक के सहयोग से किया गया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)