65th BPSC Exam 2019: बीपीएससी ने बदला एक परीक्षा केन्द्र, दो केन्द्रों के नाम में संशोधन

  • Follow Newsd Hindi On  
BPSC recruitment for Lecturer and Principal posts know how to apply

BPSC Change in Examination Centre: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 15 अक्टूबर, 2019 को आयोजित होने वाली 65वीं सम्मिलित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के तीन परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया है। खगड़िया, मुजफ्फरपुर और आरा में एक-एक परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया गया है। खगड़िया जिले के एक परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया गया है तथा मुजफ्फरपुर एवं आरा जिले के एक-एक परीक्षा केन्द्रों के नाम में गड़बड़ी संबंधी बदलाव किया गया है।

4 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

परीक्षा नियंत्रक अमेन्द्र कुमार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया गया है। परीक्षा 15 अक्टूबर को होनी है। 718 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर सभी तरह के निर्देश जिलाधिकारी को भेज दिए गए हैं। परीक्षा में चार लाख 11 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।


परीक्षा केन्द्र में बदलाव

  • 314091 से 314890, जिला- खगड़िया, पहले- एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, अब- सीताराम मेमोरियल उच्च विद्यालय, सनहौली, खगड़िया

परीक्षा केन्द्र के नाम में संशोधन

  • 103521 से 104020, जिला- मुजफ्फरपुर, पहले- एमबीएल इंटर कॉलेज, अब- एमबीबीएल कॉलेज, मुजफ्फरपुर
  • 449431 से 449950, जिला- आरा, पहले- आर्यन रेजीडेंशियल स्कूल, जीरो माइल, आरा, अब- आर्यन रेजीडेंशियल पब्लिक स्कूल, गोरहना रोड, आरा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)