ब्राजील में बांध ढहा, 7 मरे, 150 लापता

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्रासीलिया, 26 जनवरी (आईएएनएस)| दक्षिण-पूर्व ब्राजील में एक लौह-अयस्क खदान के एक बांध के ढहने की घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और लगभग 150 अन्य लापता हैं।

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे के बाद मिनास गेरास राज्य के ब्रमाडिन्हो के आसपास के ग्रामीण इलाके गाद से पट गए और इमारतें और वाहन जमींदोज हो गए।


ब्राजील की सबसे बड़ी खनन कंपनी वेल के स्वामित्व वाले बांध के टूटने के कारण की फिलहाल जानकारी नहीं है।

लापता लोगों में से कई श्रमिक हैं जो बांध के कैफेटेरिया में दोपहर का भोजन कर रहे थे जो गाद में जमींदोज हो गया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)