ब्राजील में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा 2.32 लाख के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्रासीलिया, 9 फरवरी (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस से बुरी तरह प्रभावित देश ब्राजील में इस घातक वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 2,32,170 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में ही यहां 636 लोगों की मौत हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरस के कारण मरने वालों की संख्या में ब्राजील, दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटों में 23,439 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद यहां मामलों की संख्या बढ़कर 95,48,079 हो गई है, जो कि अमेरिका और भारत के बाद दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी संख्या है।

महामारी के हॉटस्पॉट अमेजॅनस में एक दिन में 113 लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक 9,116 मौतें और 2,83,658 मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य साओ पाउलो में सार्वजनिक स्कूल फिर से खुल गए हैं लेकिन स्कूल जाना अनिवार्य नहीं किया गया है।

करीब 33 लाख छात्रों ने स्कूल जाने और डिस्टेंस लर्निग का विकल्प चुनते हुए इस शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत की है।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)