iPhone-iPad के 50 करोड़ यूजर्स के डेटा में हुई बड़ी सेंधमारी, Apple ने कहा….

  • Follow Newsd Hindi On  
iPhone SE Plus 2021 के बीच में हो सकता हैं लॉन्च- रिपोर्ट

दुनियाभर में मोबाइल फोन्स की सैकड़ों कंपनियां हैं जो स्मार्टफोन्स बनाती हैं लेकिन एप्पल कंपनी (Apple Company) के फोन्स को दुनिया में सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है। इस कंपनी के फोन्स को इसलिए भी अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें बाकी मोबाइल के मुकाबले डेटा चोरी होने की संभावना न के बराबर होती है। इसी खासियत की वजह से ये सबसे ज्यादा बिकता है। इसी बीच खबर आई है कि एप्पल के बड़ी संख्या में आईफोन और आईपेड यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में एप्पल (Apple) के आईफोन और आईपेड (iPhone-iPad) में एक बग का पता चला है। जिससे लगभग 8 सालों से यूजर्स के पर्सनल डेटा में सेंधमारी करने में हैकर्स को मदद मिल रही थी। बताया जा रहा है इस साइबर अटैक में एप्पल के ईमेल ऐप के जरिए 50 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है।


साइबर सिक्यॉरिटी फर्म के चीफ जूक ऐवराहम ने कहा कि उन्हें आईफोन और आईपैड के इस साइबर अटैक के बारे में तब पता चला, जब वे पिछले साल एक क्लाइंट के साथ हुए बड़े साइबर अटैक की पड़ताल कर रहे थे। जूक का कहना है कि इस जांच के बाद उन्हें पता चला कि साइबर सिक्यॉरिटी से जुड़े कम से कम 6 मामलों में इस बग का हाथ है।

हैकिंग करने के लिए हैकर्स भेजे गए ईमेल (Email) की खास कोडिंग करते थे। यह कोड यूजर के ईमेल ओपन करते ही मेल ऐप को क्रैश और रीसेट कर देता था। क्रैश होने के कारण हैकर्स को डिवाइस का ऐक्सेस पाने में जरा भी परेशानी होती थी। बताया जा रहा है कि इस हैकिंग में यूजर्स के फोटो और कॉन्टैक्ट डीटेल्स की भी चोरी हुई है।

एप्पल कंपनी (Apple Company) ने अपने iOS की इस खामी को स्वीकार कर कहा कि यह खतरा आईफोन्स और आईपैड में ईमेल (Mail App) के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऐपल सॉफ्टवेयर में मौजूद था। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि अब इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए जरूरी अपडेट तैयार कर लिया गया है और आने वाले कुछ दिनों में यह ग्लोबल यूजर्स तक पहुंच जाएगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)