ब्रेक्सिट समझौते को कैबिनेट से मिली हरी झंडी

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 15 नवंबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को ऐलान किया कि कैबिनेट ने ब्रेक्सिट समझौते पर मुहर लगा दी है। इस संबंध में घटों की लंबी चर्चा के बाद ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर जाने से संबंधित समझौते के प्रस्तावित मसौदे पर मुहर लगा दी गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, थेरेसा ने कैबिनेट के साथ आपात बैठक के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर इसका ऐलान किया।


इस मुद्दे पर लगभग दो घंटे की चर्चा के बाद यह निष्कर्ष निकला है।

थेरेसा ने कहा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह फैसला देशहित में है।”

थेरेसा ने कहा कि इस मुद्दे पर कैबिनेट में लंबी, विस्तृत चर्चा हुई।


उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को संसद में इस पर पूरा बयान देंगी।

हालांकि, अगले 24 घंटे प्रधानमंत्री थेरेसा के लिए कठिन हो सकते हैं। इस दौरान यह भी देखना होगा कि क्या उनके खिलाफ अविश्वासमत लाया जाएगा।

लंदन में मीडिया में यह सुगबुगाहट है कि कई सांसद इस पर विचार कर रहे हैं कि क्या इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया जाए या नहीं। इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सिर्फ 48 नामों की जरूरत है।
 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)