ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी ने ईरान संग व्यापार के लिए तंत्र गठित किया

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्रसेल्स, 1 फरवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने ईरान परमाणु समझौते को संरक्षित करने और आपस में व्यापार आसान करने की दिशा में एक नए तंत्र के गठन की घोषणा की है। तीनों यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों ने, जिन्हें ई-3 कहा जाता है, गुरुवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने ईरान के साथ व्यापार के लिए इंस्ट्रमेंट फॉर सर्पोर्टिग ट्रेड एक्सचेंजेस (आईएनएसटीईएक्स) का गठन किया है जहां ईरानी लोगों के लिए जरूरी क्षेत्रों जैसे दवा, चिकित्सा उपकरण और कृषि-खाद्य सामान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

बयान के अनुसार, “आईएनएसटीईएक्स का गठन ई-3 देशों द्वारा उठाया गया प्रमुख कदम है।”


बयान के अनुसार, आईएनएसटीईएक्स हालांकि अभी तक परिचालन में नहीं है लेकिन यह उच्चतम अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत धन-शोधन के खिलाफ, आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने और यूरोपीय संघ व संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का अनुपालन करते हुए कार्य करेगा।

ईरान परमाणु समझौते पर बराक ओबामा के कार्यकाल में ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और अमेरिका ने हस्ताक्षर किए थे लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इससे किनारा कर लिया और ईरान पर प्रतिबंध लगा दिए।

ईरान को हालांकि सौदे के प्रति प्रतिबद्धता को पूरा करने का श्रेय दिया गया है। इसलिए अमेरिका द्वारा समझौते से अलग होने के बावजूद अन्य देश इसे बनाए रखने को लेकर अडिग हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)