ब्रिटेन, जापान नवाचार बढ़ाने को कार्यक्रम शुरू करेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

 लंदन, 10 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन और जापान नवाचार को बढ़ावा देने और उच्च कौशल वाली नौकरियों के निर्माण की दिशा में अत्याधुनिक तकनीक के लिए प्रारंभिक वित्त पोषण के तीन करोड़ पाउंड (3.84 करोड़ डॉलर) का एक कार्यक्रम शुरू करेंगे।

  समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के ब्रिटेन दौरे से एक दिन पहले बुधवार को इसकी घोषणा की गई।


ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ब्रिटेन और जापान के शोधकर्ता याददाश्त की कमजोरी और हृदयघात जैसी बीमारियों के नए उपचार खोजने और वातावरण अनुकूलित परिवहन सेवा व ऊर्जा भंडारण पर काम करेंगे।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि उनका देश और जापान एक जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं और इन देशों के पास अपार अवसर भी हैं।

ब्रिटेन ने दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच संयुक्त अभ्यासों को बढ़ाने और समुद्री सहयोग को मजबूत करने की भी प्रतिबद्धता जताई।


मे ने कहा, “चूंकि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग होने की तैयारी कर रहा है तो ऐसे में हम बाकी दुनिया के साथ भी अपना सहयोग बढ़ाएंगे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)