ब्रिटेन में ‘गेट रेडी फॉर ब्रेक्जिट’ कैम्पेन लॉन्च

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की सरकार ने 31 अक्टूबर को देश के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकलने से पहले जनता से ‘ब्रेक्जिट के लिए तैयार’ होने का आग्रह करते हुए एक सूचना अभियान शुरू किया है। बीबीसी के मुताबिक, इस अभियान की शुरुआत रविवार को वेबसाइट ‘जीओवीडॉटयूकेब्रेक्जिट’ के लॉन्च के साथ हुई।

बिलबोर्ड और सोशल मीडिया विज्ञापन आगामी दिनों में दिखाई देंगे और टीवी विज्ञापन इस महीने के अंत में प्रसारित होंगे।


रविवार को लॉन्च की घोषणा करते हुए कैबिनेट मंत्री माइकल गोव ने कहा कि विज्ञापन 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ छोड़ने की तैयारी के लिए ‘साझा जिम्मेदारी’ को प्रोत्साहित करते हैं।

गोव ने कहा कि ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से एक व्यवस्थित तरीके से बाहर निकलना सुनिश्चित करना न केवल राष्ट्रीय महत्व का मामला है, बल्कि एक साझा जिम्मेदारी भी है।

ऐसा कहा जा रहा है कि अभियान में 10 करोड़ पाउंड की लागत आ सकती है क्योंकि मंत्री लोगों को यह बताने की कोशिश करेंगे कि अगर कुछ भी समय सीमा से पहले होता है तो उन्हें क्या करना है।


इस सप्ताह कैबिनेट ऑफिस द्वारा इस अभियान के बिलबोर्डस में से एक को दर्शाने वाली छवि जारी की गई।

कार्यक्रम में लीफलेट्स, ऑनलाइन सेमिनार और सूचना स्टैंड का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

ब्रिटिश नागरिक जो यूरोप की यात्रा करने का इरादा रखते हैं और व्यापार जो यूरोपीय संघ को निर्यात करते हैं, ये उन विशिष्ट समूहों में शामिल हैं, जिन्हें खासतौर पर जानकारी दी जाएगी।

अभियान लोगों और व्यापार से जुड़े लोगों को सवालों के जवाब देने के लिए सरकारी वेबसाइट पर जाने और ब्रेक्जिट की तैयारी के लिए सलाह प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)