ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने दूसरी पत्नी को औपचारिक रूप से तलाक दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 7 मई (आईएएनएस)। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने अपनी दूसरी पत्नी मरीना व्हीलर को आखिरकार तलाक दे दिया। अब वह अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी करेंगे, जिसने पिछले महीने बेटे को जन्म दिया।

मेट्रो अखबार ने बुधवार को एक रिपोर्ट में द मिरर के हवाला से कहा, “व्हीलर ने फरवरी में तलाक के लिए आवेदन किया था, जो 29 अप्रैल को नवजात विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन के जन्म से पहले स्वीकृत हो गया।”


रिपोर्ट में कहा गया है कि यह माना जाता है कि दोनों पक्ष में इस सेटलमेंट पर चार मिलियन पाउंड खर्च हुए हैं।

जॉनसन और व्हीलर के बीच फरवरी में लंदन स्थित सेंट्रल फैमिली कोर्ट में पैसे के बंटवारे का समझौता हो गया था। केस संख्या से पता चलता है कि दोनों में पैसे को लेकर विवाद था।

दोनों ने 1993 में शादी की थी और उनसे चार बच्चे हैं- लारा लेटिस (26), मिलो आर्थर (24), कैसिया पीचेस (22), और थियोडोर अपोलो (20) साल के हैं। दोनों ने 2018 में अलग होने का फैसला किया था।


जॉनसन की पांचवीं संतान स्टेफनी है, जो 2009 में कला सलाहकार हेलेन मैकिनट्रे से पैदा हुई थी। शादीशुदा जॉनसन का हेलेन मैकिनट्रे के साथ अफेयर था।

जॉन्सन ने अपने अलगाव की घोषणा के थोड़ ही समय बाद साइमंड्स के साथ अपने संबंधों की पुष्टि की।

जॉनसन की पहली पत्नी एलेग्रा मोस्टिन-ओवेन थीं, जिनसे युनिवर्सिटी में उनकी मुलाकात हुई थी, और तब दोनों की उम्र 23 साल थी।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)