बर्लिन फिल्मोत्सव के पैनोरामा श्रेणी में शामिल ‘इब एले ओ’

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)| प्रतिष्ठित बर्लिन फिल्मोत्सव के पैनोरामा श्रेणी में दिखाए जाने के लिए भारतीय फिल्म ‘इब एले ओ’ का चयन किया गया है।

 प्रतीक वत्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर चीन के पिंगयाओ अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में किया जा चुका है। मुंबई में आयोजित मामी फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को गोल्डन गेटवे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।


फिल्म की कहानी बिहार से आए एक आदमी की कहानी है, जिसे नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा बंदरों को भगाने के काम के लिए नियुक्त किया जाता है।

बर्लिन फिल्म महोत्सव के पैनोरामा श्रेणी के अंतर्गत दिखाई जाने वाली कुछ और बॉलीवुड फिल्मों में ‘गली बॉय’ (2019), ‘सैराट’ (2016), ‘हाईवे’ (2014) और ‘काई पो चे’ (2013) है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)