बर्मिघम टेस्ट : इंग्लैंड 374 रन पर ऑलआउट, 90 रनों की बढ़त (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्मिघम, 3 अगस्त (आईएएनएस)| मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 374 रनों पर ऑलाआउट हो गई और उसे 90 रनों की बढ़त हासिल हुई। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 267 रनों के साथ की थी और उसने लंच तक आठ विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए थे। लंच के बाद टीम 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के आलआउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई।

लंच के समय क्रिस वोक्स 13 और स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन बनाकर खेल रहे थे। लंच के बाद इंग्लैंड को नौवां झटका ब्रॉड के रूप में 365 के स्कोर पर लगा। ब्रॉड ने 67 गेंदों पर दो चौके लगाए।


जेम्स एंडरसन (3) के रूप में इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरा। वोक्स 95 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी में एक चौके और एक चौका लगाया।

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 267 रनों के साथ की थी। रोरी बर्न्‍स दूसरे दिन 125 और बेन स्टोक्स 38 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स ने 312 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 133 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान जोए रूट ने 119 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 57, बेन स्टोक्स ने 50 और जोए डेनली ने 18 रन बनाए।


आस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और नाथन लॉयन ने तीन-तीन जबकि जेम्स पेटिंसन और पीटर सिडल को दो-दो विकेट मिले।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)