ब्रुनेई में कोविड का कोई भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

बंदर सेरी बेगावान, 26 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रुनेई में गुरुवार को कोविड-19 के किसी भी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है, जिसके चलते यहां मामलों की संख्या 150 पर बनी हुई है।

ब्रुनेई के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि इस दौरान कोई भी रिकवरी भी दर्ज नहीं हुई है, जिसके चलते ठीक हुए मरीजों की संख्या भी 145 पर बनी हुई है। यहां के नेशनल आइसोलेशन सेंटर में दो सक्रिय मामलों का इलाज फिलहाल जारी है, जिनकी पुष्टि 23 और 24 नवंबर को हुई थी।


6 मई, 2020 को स्थानीय संक्रमण के आखिरी मामले के दर्ज होने के बाद से कुल नौ आयातित मामलों की पुष्टि हुई है। वर्तमान समय में ब्रुनेई में पिछले 204 दिन से कोविड के किसी भी स्थानीय संक्रमण के मामले की पुष्टि नहीं हुई है।

इस बीच, सरकार द्वारा प्रदान किए गए निगरानी केंद्रों में 565 लोग आइसोलेशन की जरूरी प्रक्रिया में से होकर गुजर रहे हैं, जो विदेश की यात्रा करने के बाद हाल ही में अपने देश को लौटे हैं।

ब्रुनेई में कोविड-19 की चपेट में आकर तीन मरीजों की जानें चली गई हैं।


–आईएएनएस

एएसएन/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)