बसपा सांसद दानिश अली ने जेएनयू शुल्क वृद्धि की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रावास शुल्क में की गई वृद्धि की सोमवार को निंदा की, और कहा कि इसके कारण उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले गरीब विद्यार्थियों पर असर पड़ेगा। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में अली ने कहा कि यह उन मेधावी गरीब छात्रों के भविष्य की राह में रोड़ा बनेगा, जो जेएनयू जैसे संस्थान से अपनी उच्च शिक्षा पूरी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “जेएनयू में छात्रावास शुल्क बढ़ाना निंदनीय है।”

उल्लेखनीय है कि जेएनयू के विद्यार्थी पिछले 20 दिनों से विश्वविद्यालय प्रशासन के उस कदम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके तहत उसने छात्रावास शुल्क बढ़ा दिया है, ड्रेस कोड लागू कर दिया है और छात्रावास में आने-जाने का समय तय कर दिया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)