बसपा सीएए पर कहीं भी बहस के लिए तैयार : मायावती

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 22 जनवरी (आईएएनएस)| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की चुनौती को स्वीकार करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि बसपा बहस करने की चुनौती को किसी भी मंच पर व कहीं भी स्वीकार करने को तैयार है। मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, “अति विवादित सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ पूरे देश में खासकर युवा व महिलाओं के संगठित होकर संघर्ष के लिए सड़कों उतरने व आंदोलित हो जाने से परेशान केंद्र सरकार द्वारा लखनऊ की रैली में विपक्ष को इस मुद्दे पर बहस करने की चुनौती को बसपा किसी भी मंच पर व कहीं भी स्वीकार करने को तैयार है।”

दरअसल, मंगलवार को लखनऊ के रामकथा पार्क में सीएए के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि विपक्ष सीएए को लेकर भ्रम फैला रहा है। यह कानून नागरिकता देने के लिए है, लेने के लिए नहीं। उन्होंने विपक्ष को इस कानून को लेकर बहस करने की चुनौती दी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)