बसपा विधायक ने वापस कराई रिश्वत की रकम

  • Follow Newsd Hindi On  

 दमोह, 22 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की विधायक राम बाई ने बटियागढ़ में जनसुनवाई के दौरान एक किसान की शिकायत पर राजस्व विभाग के लिपिक (बाबू) से तीन हजार रुपये की रिश्वत वापस कराई।

  रिश्वत लेने वाले बाबू ने कान पकड़कर माफी भी मांगी। सोशल मीडिया पर राम बाई का नया वीडियो बुधवार को वायरल हो रहा है।


घटना मंगलवार शाम की है, वे बटियागढ में थीं, वहां जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। इस दौरान राम बाई को एक किसान ने बताया कि उससे नामांतरण के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी, जिसमें से वह तीन हजार रुपये दे चुका है।

किसान की बात सुनकर राम बाई भड़क उठी और संबंधित बाबू को सबके सामने बुलाया और उसे समझाया। राम बाई ने बाबू से कहा कि आइंदा ऐसा नहीं होना चाहिए, जो रिश्वत ली है उसे वापस करो।

बाबू ने रिश्वत की रकम राम बाई को दी और राम बाई ने उस रकम को संबंधित किसान को सौंप दिया। साथ ही बाबू से कहा कि वह कान पकड़कर माफी मांगे। राम बाई के फरमान पर बाबू ने कान पकड़े और माफी मांगते हुए कहा कि अब वह ऐसा नहीं करेगा।


ज्ञात हो कि राम बाई ने पिछले दिनों किसानों की उपज की खरीदी न होने पर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई थी। इतना ही नहीं वे कई दफ्तरों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुकी है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)