बतौर टेस्ट ओपनर रोहित को भरपूर मौके दिए जाएंगे : कोहली

  • Follow Newsd Hindi On  

 विशाखापट्टनम, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि टेस्ट ओपनर के रूप में रोहित शर्मा को और ज्यादा परिपक्व होने के लिए उन्हें भरपूर मौके दिए जाएंगे।

 सीमित ओवरों के क्रिकेट में ओपनर के रूप में काफी सफल रहने वाले रोहित अब बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं।


कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, “रोहित की ओपनिंग पारी को लेकर हमें कोई जल्दबाजी नहीं है। उन्हें अपने लय में लौटने के लिए और समय और मौके दिए जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि टीम को उम्मीद है कि शीर्ष क्रम में रोहित अपना स्वभाविक आक्रामक खेल खेल सकते हैं।

कोहली ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट, विभिन्न पिचों पर अपने खेल को ढूढ़ना है। हम रोहित से खास तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं करते हैं। हां, उनकी ताकत है कि वे खेल को आगे ले जा सकते हैं। वीरू भाई की तरह वे लंबे समय तक क्रीज पर खड़े हो सकते हैं।”


उन्होंने कहा, “वीरू भाई को किसी ने नहीं बोला होगा कि लंच से पहले 100 रन पूरे करो, एक बार जब आप अपने खेल में सहज हो जाते हैं तो फिर आप किसी भी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)