BJP का बटन गलती से दबने से दुखी बसपा समर्थक, पछतावे में काटी उंगली

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP का बटन गलती से दबने से दुखी बसपा समर्थक, पछतावे में काटी उंगली

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मतदाता ने गलती से बीजेपी को वोट देने के बाद अपनी उंगली काट दी।

क्या है पूरा मामला?

खबरों के मुताबिक, कल दूसरे चरण के मतदान के दौरान बुलंदशहर के शिकारपुर बूथ पर बसपा समर्थक पवन कुमार (25) वोट देने पंहुचे थे। बुलंदशहर से मौजूदा सांसद बोला सिंह बीजेपी के प्रत्याशी हैं, जबकि सपा-बसपा-आरएलडी के उम्मीदवार योगेश वर्मा हैं।दलित समाज से आने वाले पवन, अब्दुल्लापुर हुलासान गांव के रहने वाले हैं। कल जब पवन बूथ पर मतदान करने पहुंचे तो उन्होंने बसपा उम्मीदवार वर्मा की जगह गलती से अपना वोट बीजेपी उम्मीदवार को दे दिया।


दरअसर, वोट डालते वक्त उन्हें चुनाव चिह्न हाथी का बटन दबाना था, लेकिन उसने गलती से कमल का बटन दबा दिया। जब उसने इसका अहसास हुआ तो वो बेहद दुखी हुए और घर आकर अपनी वो उंगली ही काट दी जिससे वोट डाला था।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर में गुरुवार को उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हुआ। मतदान के दौरान कई स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की खबरें भी सामने आईं। दूसरे दौर में नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर में वोट डाले गए।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)