बुमराह को लेकर बोले होल्डिंग, यह इंसानी शरीर है, मशीन नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है और कहा है कि वह जिस तरह से गेंद को पिच पर फेंकते हैं, उसका सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता।

होल्डिंग ने बुमराह को उनके रन-अप को लेकर सलाह भी दी और साथ ही भारतीय गेंदबाज से अपने शरीर का ख्याल रखने को कहा।


होल्डिंग ने सोनी टेन पिट शॉप शो पर कहा, “बुमराह तेज हैं और वह पिच पर गेंद को काफी ताकत से पटकते हैं। लोग हमेशा उन गेंदबाजों की बात करते हैं जो गेंद को पिच पर तेजी से पटकते हैं या जो स्किड कराते हैं। उदाहरण के तौर पर मैल्कम मार्शल.. महान गेंदबाज जो गेंद को स्किड कराता था। बुमराह पिच पर काफी तेजी से गेंद को पटकते हैं और यह बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा करता है। खासकर शॉर्ट गेंद पर, जो बल्लेबाजों को सवालों में खड़ा कर देती है क्योंकि वह काफी छोटे रन अप से इतनी तेज गेंद फेंकते हैं।”

होल्डिंग ने कहा, “मुझे बुमराह से एक शिकायत है.. मैं जब इंग्लैंड में उनसे मिला था तो मैंने उनसे कहा था कि यह शरीर कितने दिनों तक इतने छोटे रनअप को संभाल पाएगा। यह इंसानी शरीर है मशीन नहीं।”

कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट रुका हुआ है और आईसीसी क्रिकेट की वापसी को लेकर कुछ बदलावों पर चर्चा कर रही है जिसमें गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा (लार) का उपयोग भी शामिल है।


होल्डिंग ने इस पर विचार रखते हुए कहा, “यह काफी मुश्किल होगा, क्योंकि गेंदबाज के हाथ में जब भी गेंद आती है तो सबसे पहले वह अपना सलाइवा या पसीना उस पर लगाता है, यह काफी स्वाभाविक है।”

उन्होंने कहा, “मैं खबरें सुन रहा हूं कि इसके लिए पोलिश का इस्तेमाल किया जाएगा, जो अंपायर से लेनी होगी और आपको अंपायर के सामने ही गेंद को चमकाना होगा। मुझे नहीं पता कि यह कैसे काम करेगा।”

होल्डिंग ने कहा, “यह किस तरह की पोलिश होगी, क्या ये हाथों पर चिपकेगी, क्या इससे फिसलन होगी क्योंकि अगर ऐसा होता है तो आप निश्चित तौर पर नहीं चाहेंगे कि खिलाड़ी के साथ फिसलन जैसे हों। मैं सारी डिटेल सुनने का इंतजार कर रहा हूं।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)