बुंदेलखंड : अनशनकारियों ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

  • Follow Newsd Hindi On  

महोबा, 30 जनवरी (आईएएनएस)| पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पिछले 582 दिनों से अनशन पर बैठे बुंदेली समाज के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महोबा जिला मुख्यालय के आल्हा चौक स्थित अनशन स्थल में सावरमती के संत महात्मा गांधी की तस्वीर पर सभी अनशनकारियों ने माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर बुन्देली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने कहा, “गांधी जी ने दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया है। हम उनके सत्याग्रह का अनुसरण कर न केवल गांधीजी को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं, बल्कि अहिंसात्मक तरीके से केन्द्र सरकार तक बुंदेलखंड के लोगों की आवाज पहुंचा रहे हैं।”


उन्होंने कहा, “आज ही के दिन 1948 में गांधी जी की दिल्ली के बिड़ला भवन में प्रार्थना सभा के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)