बुंदेलखंड : चित्रकूट में खूनी संघर्ष में युवक की मौत, अन्य 2 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

चित्रकूट (उप्र), 24 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के सरधुआ गांव के कल्यानी पुरवा मजरे में शनिवार देर रात हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए हैं।

राजापुर के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) इश्तेयाक अहमद ने रविवार को बताया,कल्यानी पुरवा में शनिवार देर रात शराब पीने के बाद दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में लाठी व धारदार हथियार के प्रहार से घायल एक पक्ष के गनेशी निषाद (27) की मौत हो गई है, जबकि दूसरे पक्ष का बद्री निषाद और उसका एक बेटा घायल है।


उन्होंने बताया, मृत युवक गनेशी के परिजनों की तहरीर पर बद्री और उसके पांच बेटों के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया है, हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

सीओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद गनेशी का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)