CAT 2019 Registration begins: कैट परीक्षा के लिए @ iimcat.ac.in पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  
CAT 2019 Registration begins: कैट परीक्षा के लिए @ iimcat.ac.in पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

CAT 2019 Registration: कैट परीक्षा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 सितंबर शाम 5 बजे तक चलेगी।

18 सितंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

कैट 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की की प्रक्रिया आज 7 सितंबर से शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर तक चलेगी। वहीं परीक्षा के एडमिट कार्ड आवेदक 23 अक्टूबर शाम 5 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। वहीं इस टेस्ट का आयोजन रविवार 24 नवंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा।


इस साल कैट 2019 आयोजित करने वाली संस्थान IIM कोझिकोड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार CAT 2019 की परीक्षा 156 शहरों में आयोजित की जाएगी। यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा जो दो सेशन में आयोजित होगा। वहीं कैट परीक्षा रिजल्ट को जनवरी 2020 के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा। यह एक संभावित तारीख है और इसमें आगे बदलाव हो सकता है। कैट फॉर्म को भरते समय उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर चुनने के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे। कैट 2019 में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर IIM के विभन्न कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)