CBSE Compartment Exams 2020: सितंबर में हो सकती हैं सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, यहां देखें सारी डिटेल्स

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE board 10th and 12th exams may be held in September

CBSE Compartment Exams 2020: सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिए है। सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम 2020 सितंबर में आयोजित होने की उम्मीद जताई जा रही है। बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस में सीबीएसई ने साफ किया है कि कौन से स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा में हिस्सा लेने के योग्य माने जाएंगे।

स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। स्टूडेंट्स इस बात का खास ध्यान रखें कि कंपार्टमेंट एग्जाम (CBSE Compartment Exam) की वास्तविक तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा। हालांकि स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है।


कोरोना वायरस की वजह से सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के परिणाम दो महीने की देरी से जुलाई में आयोजित किए गए थे। सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त है, वहीं लेट फीस के साथ स्टूडेंट्स 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

इस बार भी कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए वही सिलेबस रहेगा जो इस साल की मुख्य परीक्षाओं के लिए तय किया गया था। इसी के साथ सितंबर में ही 12वीं क्लास के लिए इंप्रूवमेंट एग्जाम भी आयोजित किए जाएंगे। इस साल 12वीं की परीक्षा में 11 लाख 92 हजार 961 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनमें से 10 लाख 59 हजार 80 पास हुए थे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)