CBSE Class 10,12 Board, JEE Main, NEET 2021 exams dates: जानिए कक्षा 10वीं, 12वीं, JEE Main, NEET परीक्षा की तारीख और सिलेबस

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Main 2021: भाषा से लेकर सिलेबस तक, जानें जेईई मेन परीक्षा में क्या हुए नए बदलाव

CBSE Class 10, 12 Board, JEE Main, NEET 2021 exams dates: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Ramesh Pokhariyal Nishank) ने 31 दिसंबर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की साल 2021 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया। CBSE बोर्ड कक्षा दस और बारह की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक आयोजित करेगा तथा इनके परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। जाहिर है बोर्ड परीक्षा में देरी से मेडिकल कालेजों में दाखिला के लिये आयोजित होने वाली नीट परीक्षा (NEET Exam 2021) पर प्रभाव पड़ सकता है।

शिक्षामंत्री ने छात्रों को दिया ये सुझाव

हालांकि शिक्षा मंत्री ने अब तक JEE Main 2021 और NEET 2021 के परीक्षाओं (CBSE 10 12 exam 2021 Latest Update Notification) के लिए किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन छात्रों के साथ अपनी बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री (Central Minister) ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का सुझाव दिया।


NEET परीक्षा को लेकर शिक्षामंत्री ने कहा

नीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि NEET 2021 को रद्द नहीं किया जाएगा क्योंकि यह छात्रों और राष्ट्र के लिए एक बड़ा नुकसान होगा। हमने 2020 में NEET को तीन बार स्थगित कर दिया और छात्रों को अपने परीक्षा केंद्रों को बदलने का मौका दिया। हम परीक्षा रद्द कर सकते थे लेकिन ऐसा होता छात्रों और देश के लिए एक बड़ी क्षति होती।

सिलेबस कम करने की मांग

गौरतलब है कि सीबीएसई ने कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के सिलेबस को 30% तक घटा दिया है, लेकिन जेईई मेन (JEE Main) और एनईईटी (NEET) दोनों परीक्षाओं के सिलेबस अभी भी समान हैं और छात्रों ने शिक्षा मंत्री से ये मांग की जा रही है कि वे इन परीक्षाओं के सिलेबस कम करने के उद्देश्य से कदम उठाएं। इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम भी कम किये जाएं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)