CBSE Class 10th Results: आज नहीं आएंगे 10वीं के रिजल्ट, अफवाहों का CBSE ने किया खंडन

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE Class 10th Result 2019: 3 बजे जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CBSE 10वीं के रिजल्ट को लेकर इस तरह की खबरें चल रही थीं के आज 5 मई को रिजल्ट जारी होने वाले हैं। इससे पहले बिना किसी पूर्व सूचना के 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए थे। मगर अब खुद CBSE ने आगे आकर इन खबरों को महज अफवाज बताकर इनका खंडन किया है।

CBSE की पीआरओ रमा शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपुष्ट फेक न्यूज फैलाई जा रही हैं कि CBSE 10वीं कक्षा का परिणाम रविवार को जारी किया जाएगा। सभी प्रिंसिपल, छात्र, परिजन और लोगों को जानकारी दी जाती है कि सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम आज जारी नहीं किया जाएगा। ‘ इसके साथ ही उन अफवाहों पर विराम लग गया, जिनमें 10वीं कक्षा के परिणाम को लेकर अपुष्ट जानकारी दी जा रही थीं।


साथ ही शर्मा ने बताया, ‘बोर्ड आधिकारिक रूप से परिणाम जानने की प्रक्रिया, तिथि और समय की विधिवत जानकारी देगा.’

रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अपना रिजल्ट (CBSE Result 2019) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे

कैसे देख पाएंगे रिजल्ट?

  • पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर चेक करना होगा।
  • रिजल्ट के ललिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अपना रोल नंबर भर कर सबमिट करना होगा।
  • सबमिट करने पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • फिर आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे।

बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)