CBSE CTET Exam 2020: सीटीईटी के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, परीक्षा केंद्रों पर होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव

  • Follow Newsd Hindi On  
CTET 2020: शुरू हुआ CBSE CTET के लिए केंद्रों का चयन, Corona के चलते ऐसी होगी व्यवस्था

CBSE CTET Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित कराए जाने वाली सीटीईटी (CTET) की परीक्षा 5 जुलाई को होगी। इसके लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में कुछ बदलाव किए गए है। इसके साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने के दिशा निर्देश भी जल्द जारी किए जा सकते हैं।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपने शेड्यूल के अनुसार सीटीईटी परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित की जानी है। इसी बीच एक से 15 जुलाई के बीच सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी आयोजित कर रहा है।

सीटीईटी एग्जाम पैटर्न

सीटीईटी पेपर-1

सीटीईटी पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे।

सीटीईटी पेपर – 2

पेपर – 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।


कोरोना से बचने के लिए रखा जाएगा खास ध्यान

सीबीएसई ने सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा के नियमों में ब्यापक बदलाव किए हैं। इन बदलावों में स्कूल को सेनेटाइज करने लेकर परीक्षार्थियों के प्रवेश संबंधी नियम शामिल है।

सीबीएसई ने सभी परीक्षा केंद्रों को जून के अंतिम सप्ताह तक ठीक प्रकार से साफ करने के नर्देश दिए हैं। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को बनाए रखने की भी हिदायत दी है।

एक कमरे में 12 से 20 परीक्षार्थी होंगे और इन सभी के बीच कम से कम पांच फीट की दूरी रखी जाएगी। सीबीएसई के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।

परीक्षार्थी को अपने साथ परीक्षा केंद्र पर दो पासपोर्ट साइज फोटो सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड (CTET Admit Card), और एक फोटो आईडी प्रूफ (Photo ID Proof) लाना जरूरी होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)