चैम्पियंस लीग : लिवरपूल ने घरेलू मैदान पर बायर्न से खेला ड्रॉ

  • Follow Newsd Hindi On  

 लिवरपूल, 20 फरवरी (आईएएनएस)| लिवरपूल ने बुधवार रात यहां एनफील्ड स्टेडियम में यूरोपीय चैम्पियंस लीग राउंड ऑफ-16 के पहले लेग के मुकाबले में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला।

 घरेलू मैदान पर सभी प्रतियोगिताओं में इंग्लिश क्लब को पिछले 20 मुकाबलों में एक भी हार नहीं झेलनी पड़ी है।


समाचार एजेंसी एफ के अनुसार, दूसरे लेग का मुकाबला 13 मार्च को बायर्न के घरेलू मैदान एलियांज एरेना में खेला जाएगा।

लिवरपूल के मख्य कोच जुर्गन क्लॉप अपने करियर में 30 बार बायर्न का सामना कर चुके हैं लेकिन पहली बार उनकी किसी टीम ने जर्मन क्लब के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला है।

मैच के पहले मिनट से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।


लिवरपूल ने जहां अधिक खिलाड़ियों के साथ अटैक किया तो वहीं मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने डिफेंस में बेहतरी खेल दिखाया।

पहले हाफ में गोल करने का सबसे बेहतरीन मौका सादियो माने को मिला लेकिन वह छह गज के बॉक्स के अंदर से गेंद को गोल में नहीं डाल पाए।

मैच के 28वें मिनट में मेहमान टीम के खिलाड़ी जोशुआ किमिख को पीला कार्ड मिला जिसके कारण वह दूसरे लेग में नहीं खेल पाएंगे।

मेजाबन टीम ने दूसरे हाफ में भी अपने आक्रामक खेल जारी रखा। हालांकि, उसे बायर्न के काउंटर अटैक भी झेलने पड़े।

स्टार डिफेंडर वर्जिल वेन डाइक के बगैर खेल रही लिवरपूल ने मिडफील्डर फेबिन्हो को सेंटर बैक के रूप में खिलाया और उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया।

बायर्न के लिए डिफेंडर मैट हुमल्स ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)