चेन्नई पहुंचने पर शी का भव्य परंपरागत स्वागत

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग यहां शुक्रवार की दोपहर राज्य के अपने पहले दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मामल्लापुरम में होने वाले दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शी और अन्य लोगों को लेकर एयर चाइना का विमान दोपहर दो बजे यहां उतरा और शी ने दोपहर 2:10 बजे तमिलनाडु की धरती पर कदम रखे।

रेड कार्पेट स्वागत के साथ-साथ, शी का पारंपरिक ‘पूर्णा कुंभ’ के साथ स्वागत किया गया। इस पारंपरिक स्वागत में पात्र में पानी के साथ आम का पल्लव रखा जाता है।


उनका स्वागत तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उप-मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने किया।

पारंपरिक संगीतमय वातावरण में शी का भव्य स्वागत किया गया। इसमें थाप्पट्टम, ओयिलट्टम, मयिलट्टम और भारतनाट्यम जैसे लोक कार्यक्रम पेश किए गए।

एयरपोर्ट से आईटीसी ग्रैंड चोला होटल पहुंचने के दौरान शी का स्कूली छात्रों ने भारतीय व चीनी झंडे लहराकर स्वागत किया।


शी सड़क मार्ग से आईटीसी ग्रैंड चोला होटल पहुंचे और कुछ घंटों आराम करेंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)