छग : भूपेश सरकार ने निगम मंडलों की नियुक्तियां निरस्त की

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 21 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी आयोगों, निगमों, मंडलों, प्राधिकरणों, समितियों, परिषदों और अन्य संस्थाओं में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक और सदस्यों के किए गए मनोनयन को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय (महानदी भवन) से इस आशय का आदेश जारी कर दिया।


यह आदेश संवैधानिक आयोगों और विधि की ओर से स्थापित, जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति अधिनियम के परिप्रेक्ष्य में चयन प्रक्रिया के अनुसार की गई है, उन्हें छोड़कर अन्य समस्त आयोगों, निगमों, मंडलों, प्राधिकरणों, समितियों, परिषदों और अन्य संस्थाओं पर लागू होगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)